Best Gajals & Sher Collection || बेहतरीन शायरियां एवन गजलें || Opal Poetry

 Priyanshu Tiwari's Best Gajals Sher बेहतरीन शायरियां एवन गजलें 

आइए दोस्तों प्रियांशु भाई❤️ के कुछ शेरो से रूबरू होते हैं,,

कभी शीशा, कभी कंघी, कभी चद्दर बदलना था 
रहे थे साथ जिनमें भी वो सब मंजर बदलना था 

तुम्हारे बाद में हमनें यहां क्या-क्या नहीं बदला 
तुम्हारा क्या था तुमको तो महज नंबर बदलना था 
Priyanshu Tiwari

Priyanshu Tiwari's Best Gajals Sher

साथ लश्कर बना के देखेंगे 
ये भी मंजर बना के देखेंगे

अब तलक मोम थे मोहब्बत में 
खुद को पत्थर बना के देखेंगे 
Priyanshu Tiwari


ज़िंदगी भर सहायक नही हो सके
इस कहानी के नायक नही हो सके

सारी दुनिया की आँखों के तारे रहे 
बस तुम्हारे ही लायक नही हो सके 
Priyanshu Tiwari
  Best Shayari Collection of Priyanshu Tiwari By Opal Poetry
जग में पौरुष का इक नाम बनते नहीं
ज्ञान, गौरव व गुण धाम बनते नहीं 

राम के साथ होती नहीं यदि सिया
राम राजा से श्री राम बनते नहीं 
Priyanshu Tiwari


बस उसे सोचकर दिल लगाया नहीं
दिल को मैंने कभी फ़िर रुलाया नहीं

एक मुस्कान जीवन से ऐसे गई 
आज तक मैं कभी मुस्कराया नहीं 
Priyanshu Tiwari

ख़्वाब अपने सभी अब सजा लीजिये 
दिल कहीं और अपना लगा लीजिये 

बैठते वक़्त डोली में उसने कहा
आप भी अपनी दुनिया बसा लीजिये 
Priyanshu Tiwari


आस टूटी मगर मुस्कुराते रहे 
सांस छूटी मगर मुस्कुराते रहे 

तुम भी रोने लगोगी यही सोचकर
रेल छूटी मगर मुस्कुराते रहे 
Priyanshu Tiwari

भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो 
हमारा हौसला पूछो, तो फिर मझधार से पूछो 
Priyanshu Tiwari
Best sher in hindi life+ love 

ख़ुद को हारा मगर फिर जिताया हमें
ज़िंदगी कैसे जीना सिखाया हमें

हम कहानी में बस एक किरदार थे 
एक लड़की ने हीरो बनाया हमें 
Priyanshu Tiwari


----------

Best Gajal BY Priyanshu Tiwari 

की मैंने सबसे दोस्ती अपने हिसाब से 
जी मैंने अपनी ज़िंदगी अपने हिसाब से 

हम सारी उम्र मस्जिद-ओ-मंदिर नहीं गए 
की है ख़ुदा की बन्दगी अपने हिसाब से 

हर बार मुस्कुरा के उसे माफ़ कर दिया 
हम ने जताई दुश्मनी अपने हिसाब से

अख़बार से न कोई न ही इश्तिहार से
हमनें मिटाई तीरगी अपने हिसाब से 
Priyanshu Tiwari



मोहब्बत है? चलो हम भाग चलते हैं
इज़ाज़त है? चलो हम भाग चलते हैं

यहाँ पे इश्क़ करने की सज़ा तय है 
नसीहत है, चलो हम भाग चलते हैं

कहीं पर बन रही है इश्क़ की बस्ती 
बशारत है, चलो हम भाग चलते हैं

कहो तो चाँद पर अपना बना दे घर?
अक़ीदत है? चलो हम भाग चलते हैं

अकेले हम, अकेले तुम, हमें अब तो 
ज़रूरत है,चलो हम भाग चलते हैं 
Priyanshu Tiwari



इन्हे भी जरूर पढ़े:- Open