Top 20 Hausla Shayari & Ghazal Collection In Hindi || Latest Top Hausla Shayari Collection - Opal Poetry

 Top 20 Hausla Shayari Ghazal Collection In Hindi || Latest Hausla Shayari Ghazal Collection In Hindi - Opal Poetry

  1. हर एक बात को चुप-चाप क्यूँ सुना जाए 

हर एक बात को चुप-चाप क्यूँ सुना जाए 
कभी तो हौसला कर के नहीं कहा जाए 

तुम्हारा घर भी इसी शहर के हिसार में है 
लगी है आग कहाँ क्यूँ पता किया जाए 

जुदा है हीर से राँझा कई ज़मानों से 
नए सिरे से कहानी को फिर लिखा जाए 

कहा गया है सितारों को छूना मुश्किल है 
ये कितना सच है कभी तजरबा किया जाए 

किताबें यूँ तो बहुत सी हैं मेरे बारे में 
कभी अकेले में ख़ुद को भी पढ़ लिया जाए 
Nida Fazli

2) हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं 
Jigar Moradabadi


3) जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं 
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं 
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं 
Jigar Moradabadi

4) अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा 
Mahshar Badayuni

5) अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल 
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल 
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया 
Jigar Moradabadi

6) झूट पर उस के भरोसा कर लिया
झूट पर उस के भरोसा कर लिया
धूप इतनी थी कि साया कर लिया

अब हमारी मुश्किलें कुछ कम हुईं
दुश्मनों ने एक चेहरा कर लिया

हाथ क्या आया सजा कर महफ़िलें
और भी ख़ुद को अकेला कर लिया

हारने का हौसला तो था नहीं
जीत में दुश्मन की हिस्सा कर लिया

मंज़िलों पर हम मिलें ये तय हुआ
वापसी में साथ पक्का कर लिया

सारी दुनिया से लड़े जिस के लिए
एक दिन उस से भी झगड़ा कर लिया

क़ुर्ब का उस के उठा कर फ़ाएदा
हिज्र का सामाँ इकट्ठा कर लिया

गुफ़्तुगू से हल तो कुछ निकला नहीं
रंजिशों को और ताज़ा कर लिया

मोल था हर चीज़ का बाज़ार में
हम ने तन्हाई का सौदा कर लिया 
Shariq Kaifi


7) तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर 
तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर 
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर 
Ameer Minai


8) हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे 
हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे 
जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे 
Faiz Ahmad Faiz

9) मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ
मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ
तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या 
Ada Jafarey

10) मैं तुझे खो कर भी जिंदा हूँ ये देखा तूने?
मैं तुझे खो कर भी जिंदा हूँ ये देखा तूने?
किस कद्र हौसला हारे हुए इन्सान में है 
Abbas Tabish

11) हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी
हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी
हमीं को शमा जलाने का हौसला न हुआ 
Qaisar-ul-Jafri

12) तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर 
तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर 
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर 
Ameer Minai

13) मंज़िलें क्या हैं, रास्ता क्या है
मंज़िलें क्या हैं, रास्ता क्या है
हौसला हो तो फ़ासला क्या है 
Aalok Shrivastav

14) न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा 
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा 
Rahat Indori

15) देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार 
देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार 
रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख 
Majrooh Sultanpuri

16) हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं 
Sahir Ludhianvi

17) मैं सपनों में ऑक्सीजन प्लांट इनस्टॉल कर रहा हूँ
मैं सपनों में ऑक्सीजन प्लांट इनस्टॉल कर रहा हूँ
और हर मरने वाले के साथ मर रहा हूँ
मैं अपने लफ़्ज़ों के जरिये तुम्हें साँसों के सिलिंडर भेजूंगा
जो तुम्हें इस जंग में हारने नहीं देंगे
और तुम्हारी देख भाल करने वालों के हाथों को काँपने नहीं देंगे
ऑक्सीजन स्टॉक खत्म होने की खबरें गर्दिश भी करे तो क्या
मैं तुम्हारे लिए अपनी नज़्मों से वेंटीलेटर बनाऊंगा
हस्पतालों के बिस्तर भर भी जाएं
कुछ लोग तुमसे बिछड़ भी जाएं
तो हौसला मत हारना क्यूंकि
रात चाहे जितनी मर्ज़ी काली हो गुज़र जाने के लिए होती हैं
रंग उतर जाने के लिए होते हैं और जख्म भर जाने के होते हैं 
Tehzeeb Hafi

18) हार हो जाती है जब मान लिया जाता है 
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है 
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है 
Shakeel Azmi

19) तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल 
हार जाने का हौसला है मुझे 
Ahmad Faraz

20) तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा 
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं 
Allama Iqbal
Top 20 Breakup Shayari Ghazal Collection:- Open

Tags:- 

top 20 hausla shayari
top 20 hausla shayari attitude
top 20 hausla shayari about
top 20 hausla shayari about love
top 20 hausla shayari about marriage
top 20 hausla shayari about life
top 20 hausla shayari banga
top 20 hausla shayari bhari
top 20 hausla shayari by ghalib
top 20 hausla shayari bewafa
top 20 hausla shayari by gulzar
top 20 hausla shayari copy and paste
top 20 hausla shayari comments
top 20 hausla shayari copy
top 20 hausla shayari couple
top 20 hausla shayari collection
top 20 hausla shayari download
top 20 hausla shayari dua
top 20 hausla shayari dosti
top 20 hausla shayari dosti ke liye
top 20 hausla shayari english
top 20 hausla shayari english translation
top 20 hausla shayari english download
top 20 hausla shayari ever
top 20 hausla shayari for wife
top 20 hausla shayari for love
top 20 hausla shayari for girlfriend
top 20 hausla shayari for friends
top 20 hausla shayari for marriage
top 20 hausla shayari for her
top 20 hausla shayari funny
top 20 hausla shayari gaye
top 20 hausla shayari gilli tv
top 20 hausla shayari ghalib
top 20 hausla shayari hindi
top 20 hausla shayari hindi mein
top 20 hausla shayari hai
top 20 hausla shayari hindi mai
top 20 hausla shayari hindi love
top 20 hosla shayari hindi
top 20 hausla shayari in urdu
top 20 hosla shayari in hindi
top 20 hausla shayari jaipur
top 20 hausla shayari lyrics
top 20 hausla shayari love
top 20 hausla shayari love sad
top 20 hausla shayari mohabbat
top 20 hausla shayari on life
top 20 hausla shayari on love
top 20 hausla shayari punjabi
top 20 hausla shayari poetry
top 20 hausla shayari poetry in urdu
top 20 hausla shayari quotes in urdu
top 20 hausla shayari quotes in hindi
top 20 hausla shayari quotes in english
top 20 hausla shayari quotes on life
top 20 hausla shayari remix
top 20 hausla shayari recipe
top 20 hausla shayari result
top 20 hausla shayari songs
top 20 hausla shayari status
top 20 hausla shayari sad
top 20 hausla shayari sms
top 20 hausla shayari text



Top 20 Hausla Shayari Ghazal Collection In Hindi